कार्यशाला में दिया सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण

( 2451 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 21 11:02

कार्यशाला में दिया सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत सोमवार को जिले में पंचायती राज विभाग द्वारा ब्लॉक मांडल में आयोजित आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला में सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा और जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ के आदेशानुसार राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की रोड़ सेफ्टी मोबाईल वैन एवं बिजौलिया थाने के सयुक्तं तत्वाधान में डीवाई एसपी श्री सज्जनसिंह जी राठौड़ के निर्देशन में व थानाधिकारी श्री विनोद कुमार जी के नेतृत्व में थाना क्षैत्र के अन्र्तगत रा.उच्च मा.वि.बिजौलियाँ एंव रा.बा.उच्च मा.वि. बिजौलियाँ,आलोक स्कूल बिजौलिया में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों को कास्टेबल आन्नदसिहं कानावत के द्वारा हेलमेंट एवं सीटबेल्ट लगाने की शपथ दिलाई गई। व सभी को गुडसेमेरिटन (भला व्यक्ति)के अधिकार ,अस्पताल के कर्तव्य ,पुलिस के कर्तव्य के बारे में विस्तार से समझाया गया और सभी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाये व सभी को गुडसेमेरि टन(भला मददगार) बनने की अपील कि गई। इस दौरान राजेश जी दिवान ,कास्टेबल धमेन्द्रसिंह जी एवं रोड़ सेफ्टी मोबाईल वेन की टीम के अनुदेशक मानसिंह रावत के द्वारा छात्र -छात्राओं को सड़क सुरक्षा पोकेट बुक(ड्राईवरिगं चालिसा) व ब्रोउसर वितरित किए गए।
मंगलवार को होगी दोपहिया वाहन रैलीः
 मंगलवार प्रातः 10 बजे मुखर्जी उद्यान से जिले के सड़क सुरक्षा गतिविधि कैलेंडर के अनुसार महिलाओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को यातायात पुलिस, जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा आयोजित किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.