एसबीआई ने भेंट की नारायण सेवा को स्कूली बस

( 11106 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 21 10:02

एसबीआई ने भेंट की नारायण सेवा को स्कूली बस

उदयपुर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक(दक्षिण) शिवओम दीक्षित ने शुक्रवार को बैंक के सामाजिक उत्तरदायित्व प्रकल्प के तहत नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित  नारायण चिल्ड्रन एकेडमी को गरीब बच्चों की सेवार्थ 32 सीटर बस भेंट की। उन्होंने संस्थान द्वारा दिव्यांगों, निर्धनों , मूक बधिर, प्रज्ञा चक्षु व निःशक्त बालकों की  अधुनातन  शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए इन कार्यों में बैंक की सहभागिता निरन्तर रखने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने स्वागत करते हुए संस्थान की 35 वर्षीय सेवा यात्रा का ज़िक्र किया और दिव्यांगों के लिए निर्माणाधीन 450 बेड के हॉस्पिटल की जानकारी दी। समूह प्रभारी पलक अग्रवाल ने लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार और गरीबों को निःशुल्क राशन पहुंचाने की जानकारी दी। इस दौरान उपमहाप्रबंधक कुँवर दिनेश प्रताप सिंह तोमर, क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सुमन सहित उदयपुर आर एन्ड डीबी के पदाधिकारी भी मौजूद थे।अतिथियों ने झारखंड, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों से आये दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व व्हीलचेयर भी प्रदान की। ट्रस्टी देवेन्द्र चौबीसा ने आभार प्रदर्शन एवं संयोजन महिम जैन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.