गीतांजली डेंटल रिसर्च इंस्टिट्यूट एवं गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा “विश्व कैंसर दिवस” पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

( 18208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 21 14:02

गीतांजली डेंटल रिसर्च इंस्टिट्यूट एवं गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा “विश्व कैंसर दिवस” पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 


 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की मुहिम कैंसर मुक्त समाज के अंतर्गत गीतांजली डेन्टल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट, उदयपुर की ओर से गुरूवार, 4 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से तम्बाकू एवं गुटखे से होने वाले मुख के कैंसर के लक्षणों की जानकारी दी गयी। इस नाटक द्वारा अस्पताल परिसर के सभी मरीजों को तम्बाकू एंव उससे होने वाली गंभीर बिमारीयों के कारण एवं निवारण के बारे में बताया गया और प्रचार - पत्र बांटे गए। यह कार्यक्रम गीतांजली डेन्टल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ. निखिल वर्मा के निर्देश अनुसार डॉ. शारदा बिश्नोई, डॉ. रिंकी हँस एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष मौजूद थे। इस नाटक के मुख्य कलाकार महिराज, पलाश, लोकेश एवं जिगर रहे।

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. रेणु मिश्रा एवं  प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भामिनी जखेटिया द्वारा स्टाफ को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही भीलवाड़ा में गीतांजली कैंसर सेंटर के सर्जन डॉ. आशीष जखेटिया द्वारा भी कैंसर जागरूकता शिविर व स्क्रीनिंग का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.