आरएफसी का औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर

( 7190 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 21 11:01

आरएफसी का औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर

श्रीगंगानगर । राजस्थान वित्त निगम श्रीगंगानगर द्वारा 29 जनवरी को एक विशाल औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र भवन, इन्डस्ट्रीयल एस्टेट, श्रीगंगानगर में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में राजस्थान वित्त निगम द्वारा रीको लि. से भूमि क्रय पर ऋण, उद्योग, होटल रेस्टोरेन्ट, सूचना प्रौद्योगिकी इकाईयाँ स्थापित करने बाबत् युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना जिसमें ब्याज अनुदान के पश्चात् प्रभावी ब्याज दर 7.5 प्रतिशत वार्षिक, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं सरल योजना जिसमें सम्पति रहन रख इकाई में स्थाई सम्पतियों एवं कार्यशील पूँजी के लिये आसान शर्तों पर ऋण एवं निगम के गुड बोरोवर योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान करते हुए ऋण आवेदन शिविर स्थल पर तैयार करवाये जायेंगे, ताकि नये उद्यमियों, औद्योगिक इकाईयों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.