टीएडी के प्रमुख शासन सचिव ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

( 9693 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 21 05:01

टीएडी के प्रमुख शासन सचिव ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

उदयपुर, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक बुधवार को आयुक्तालय सभागार में आयोजित हुई। उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति पर समीक्षा करते हुए संचालित छात्रावासों-विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने, भोजन, पीने के पानी, सेनेटरी पेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने, छात्रावासों से राजकीय विद्यालयों की दूरी, विद्यालयों की रैंकिंग, विभिन्न संकायों वार विद्यालयों की सूचीे, रिक्त पदों की सूचना आदि अपडेट करने एवं एडमिशन की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु विभाग द्वारा संचालित हॉस्टल स्कीम मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल को अपग्रेड करने तथा विभाग द्वारा संचालित इनसेटिव स्कीम्स के अप्रुवल की प्रक्रिया, दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया का सरलीकरण करने, स्टॉक सामान के समयबद्व निस्तारण के संबंध में निर्देश प्रदान किये।
प्रमुख शासन सचिव नंे जिलों में हो रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्य की गुणवत्ता और डिजाईन का पूरा ध्यान रखते हुए तय समयावधि में कार्य पूरा करने के निेर्देश दिए। बैठक में जनजाति आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने विभागीय गतिविधियों एवं जारी निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयुक्त उपाध्याय ने बताया कि शिक्षा से संबंधित योजनाओं को कम्प्यूटराईज किया जा रहा है। जिससे जनजाति के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली राशि का भुगतान समय पर हो सकें। इस अवसर पर विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.