न्यू सीकर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

( 5359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 21 11:01

न्यू सीकर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

शहर के उपनगरीय क्षेत्र कुंभा नगर इलाके में स्थित न्यू सीकर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया तथा झंडारोहण प्रातः कालीन वेला में संस्थान के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राणावत द्वारा किया गया तथा उन्होंने बताया कि इस दिन भारत में गणतंत्र लागू हुआ तथा संविधान का निर्माण हो करके पूर्ण विधिवत सरकारों का संचालन प्रक्रिया में आया इसी क्रम में संस्थान के निदेशक डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि देश की आजादी के साथ ही देश की सरकारी व्यवस्था के संचालन हेतु नियम बद गणतंत्र होना आवश्यक है तथा यह संविधान जिसके द्वारा देश की नीतियों का निर्धारण किया जाता है जिसके द्वारा देश के समस्त विभागों के कार्यों का प्रचलन होता है देश का संविधान विश्व का लिखित एवं सबसे बड़ा संविधान है जिसके तहत जनता का शासन जनता के द्वारा की भावना निहित है कार्यक्रम के दौरान वाइस प्रिंसिपल हिम्मत सिंह राजावत, योगेश दत्त तिवारी , पुजा मेहरा, अल्पेश गोस्वामी , प्रतिमा विश्वकर्मा , कुलदीप राव , सुनिता मेनारिया, गगनदीप सलुजा, रेणुका चौबे, इत्यादि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.