डूबते को बचाने वाला दिव्यांग मुकेश पुरस्कृत

( 10788 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 21 11:01

डूबते को बचाने वाला दिव्यांग मुकेश पुरस्कृत

उदयपुर,  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर में डूबते युवक को बचाने वाले दिव्यांग मुकेश वैष्णव को नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बुधवार को पुरस्कार स्वरूप 11000 रुपये का चेक भेंट करते हुए उसके साहस को सराहा।उन्होंने कहा कि शारिरिक  अक्षमता से हौसले कभी परास्त नहीं हो सकते। अन्य दिव्यांगजन भी इससे प्रेरणा लेकर ऐसे कार्य करेंगे जो व्यक्ति और समाज के लिये उदाहरण बन सके। उल्लेखनीय है कि सोमवार को सविना निवासी एक युवक  फतहसागर की पाल से पानी में कूद पड़ा। एकाएक हुई इस घटना को लोग देखते रह गए जबकि पिछले 15 साल से पाल पर खिलौने बेचने वाले मुकेश ने टायर और रस्सी के साथ झील में छलांग लगा दी और डूबते युवक को बचा लिया। एक पांव से करीब 40 प्रतिशत दिव्यांग वैष्णव इस तरह के आकस्मिक हादसों की आशंका के चलते रस्सी से बंधा टायर हर वक़्त साथ रखता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.