गुंजन पंत की भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ की डबिंग कंप्‍लीट, जल्‍द रिलीज होगा ट्रेलर

( 11559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 21 04:01

गुंजन पंत की भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ की डबिंग कंप्‍लीट, जल्‍द रिलीज होगा ट्रेलर

भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री गुंजन सिंह की अपकमिंग फिल्‍म ‘अजनबी’ की डबिंग पूरी हो गई है। इस फिल्‍म का ट्रेलर भी जल्‍द रिलीज होगा। इसकी जनकारी आज खुद गंजन पंत ने दी। साथ ही उन्‍होंने फिल्‍म के निर्माता अरूण दुबे और मनीषा सिंह का आभार भी व्‍यक्‍त किया। गुंजन ने कहा कि इतनी खूबसूरत फिल्‍म में मौका देने के लिए मैं उनका आभार व्‍यक्‍त करती हूं। उन्‍होंने एक अच्‍छी फिल्‍म बनाई है। पहली बार मैं एक ऐसा किरदार कर रही हूं, जिसमें मेरे माता – पिता अलग – अलग धर्म से ताल्‍लुक रखते हैं। फ़िल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं।

श्री सदगुरू इंटरटेंमेंट हाउस और अथर्वादित्य फिल्‍म के बैनर से बनने वाली और ओम सिने वीजन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ का फर्स्ट लुक पहले ही आउट हो चुका है। अब इसका ट्रेलर भी जल्‍द ही आ जायेगा। फिल्‍म में मेरे अपोजिट प्रेम सिंह हैं। इसके अलावा फिल्‍म में अतुल सिंह, जे पी सिंह, सत्‍यप्रकाश सिंह, जे के चौहान, पिंटू यादव, राजेश संगवानी, अखिलेश यादव, राधे श्‍याम वर्मा, राजीव भारद्वाज, रविना सिंह, अर्चना सिंह, चंदन, विद्या सिंह, अरूण दुबे और मनीष विश्‍वकर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्‍म के पी आर ओ संजय भूषण पटियाला है, जबकि म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सावन कुमार, लिरिक्स राजेश मिश्रा, विनय निर्मल व पिंटू गिरी का है। लेखक शमशेर सेन हैं। कोरियोग्राफर संजय सुमन, डीओपी रमेश कुमार और स्टिल फोटोग्राफर अतुल चौहान है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.