सामाजिक संस्थाओं के संबल से बढ़ेगा सेवाकार्य

( 6940 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 21 04:01

सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से संबल मिलेगा नेत्रदान को

सामाजिक संस्थाओं के संबल से बढ़ेगा सेवाकार्य

नेत्रदान-अंगदान-देहदान जागरूकता के क्षेत्र में 9 वर्षो से अनवरत कार्य कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को विगत 2 वर्ष से काफ़ी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। 

संस्था का कार्यक्षेत्र पहले कोटा शहर था,पर आज पूरे कोटा संभाग में 150 km दूर दूर तक संस्था द्धारा नेत्रदान-अंगदान-देहदान-त्वचादान की जागरूकता के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन के कार्य लगातार जारी है । किसी भी काम को उसके उत्कृष्ट आयाम तक पहुँचाने के लिये कर्तव्यनिष्ठ,जुनूनी,जोशीले और एक लक्ष्य को लेकर काम करने वाले लोगों की टीम के अलावा आर्थिक सहयोग की भी उतनी ही आवश्यकता होती है। 

शाइन इंडिया फाउंडेशन राजस्थान में ,राज्य सरकार के मार्गदर्शन में नेत्रदान के क्षेत्र में 20 वर्षो से काम कर रही संस्था आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान,जयपुर के साथ नेत्रदान जागरूकता, नेत्र संग्रहण के क्षेत्र में काम कर रही है । 

बीते माह में संस्था के जन-जागरण कार्यक्रम को आर्थिक सहयोग करने वालों में एस आर पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेश राठी,सर्राफा बाजार के संजय गोयल,स्व० बच्छ राज जी,डॉ मधु जैन,वैशाली भंडारी,मनोज गौहरी का सहयोग रहा है । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.