बालिकाओं की बहुआयामी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

( 13048 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 21 04:01

महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित प्रयासों का संकल्प लिया गया

बालिकाओं की बहुआयामी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

जैसलमेर, महिला अधिकारिता विभाग की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अन्तर्गत महिला शक्ति केन्द्र जैसलमेर द्वारा सखी केन्द्र पर गुरुवार को आयोजित बहुआयामी कार्यक्रम में बालिकाओं ने विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियोंकी बेहतरीन प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।

इस दौरान कविता, नौकरीपेशा महिलाएं विषयक वाद-विवाद, फैन्सी ड्रैस, श्रृंगार प्रतियोगिता (भारतीय वेशभूषा), रंगोली, आदि में बालिकाओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं और अभिव्यक्ति कौशल का दिग्दर्शन कराया। कार्यक्रम में मासिक चक्र विषयक चर्चा में संभागियों ने माहवारी पर खुलकर बातचीत की और महत्वपूर्ण जानकारी से परिचित कराया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा महिला सशक्तिकरण के लिए  समर्पित प्रयासों में जुटने का संकल्प ग्रहण किया गया।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ता गिरिराज पुरोहित एवं कनिष्ठ सहायक भुवनेश नागर, महिला एवं बाल विकास विभागीय उप निदेशक सुभाष विश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार गोयल, संरक्षण अधिकारी चन्द्रवीरसिंह भाटी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित प्रयासों में जुटने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में मोन्टेंसरी विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों की छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्साह से हिस्सा लिया। संचालन अक्षिता पुरोहित ने किया।

आरंभ में अतिथियों का स्वागत महिला शक्ति केन्द्र की जिला महिला कल्याण अधिकारी चन्द्रा राठौड़ एवं जिला समन्वयक रीना छंगानी ने किया।

कार्यक्रम में सिकोई डिकोन संस्था के संस्थापक रामगोपाल बेनीवाल, चाईल्ड लाईन की अनुराधा शर्मा, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र की प्रबन्धक ज्योत्स्ना सिंह व सलाहकार मनीषा बिस्सा, सखी केन्द्र की प्रबन्धक मधु पुरोहित, केस वर्कर ललिता सैनी, शारदा छंगानी वएं रानी चौहान व आईटी वर्कर किरण छंगानी आदि उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारिता विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण आदि से संबंधित प्रचार साहित्य की प्रदर्शनी भरी लगाई गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.