आमरन अनशन करने की चेतावनी से मचा प्रशासन में हड़कंप

( 5116 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 21 04:01

आमरन अनशन करने की चेतावनी से मचा प्रशासन में हड़कंप

श्रीगंगानगर,  गुरुद्वारा सतकरतार साहिबजी 11 जी छोटी में 2 दिसंबर को हुए श्री गुरुग्रन्थ साहिबजी के अपहरण व लूट की घटना के मुख्य षंडय़ंत्रकारियों एंव आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुद्वारा कमेटी एंव इलाका निवासी सिख संगतों द्वारा पूर्व निर्धारित 22 जनवरी से जिला कलेक्ट्रट पर होने वाले आमरण अनशन के संबंध में गुरुद्वारा समिति का शिष्टमंडल आज गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत एंव अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम बिश्नोई से मिला। इस मुलाकात मेें दोनों सक्षम अधिकारियों से गुरुद्वारा समिति ने दो टूक शब्दों में षंड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी की मांग की। वार्ता में शामिल सिख संगत ने रोष प्रकट करते एवं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर षंड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी नहीं होती हैं तो 22 जनवरी शुक्रवार से जिला कलेक्टे्रट पर आमरण अनशन किया जायेगा।
समिति प्रधान सरदार मंजीत सिंह खालसा ने बताया कि सिख संगत की इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिस अधिकारियों ने षंड्यंत्रकारियों की जल्द गिरफ्तारी एवं सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया। वहीं सिख संगत के साथ वार्ता में पुलिस विभाग के दोनों आला अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद गुरुद्वारा समिति ने कल शुक्रवार 22 जनवरी से  जिला कलेक्ट्रट पर होने वाला आमरण अनशन कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया। गौरतलब हैं कि गुरुद्वारा सतकरतार साहिब जी 11 जी छोटी पर पिछले 46 दिनों से जारी धरना आगे भी जारी रखने का निर्णय गुरुद्वारा प्रबंध समिति एंव इलाका निवासी सिख संगतो ने लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.