मैं भी डिजिटल अभियान‘‘- पथ विक्रेता अब हुए डिजिटल-आयुक्त मीणा

( 9554 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 21 04:01

मैं भी डिजिटल अभियान‘‘- पथ विक्रेता अब हुए डिजिटल-आयुक्त मीणा

जैसलमेर, स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार जैसलमेर शहर में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्म निधि योजना के अन्तर्गत कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए पथ विक्रेताओं को 10-10 हजार रुपये ऋण राशि दी गई।

नगर परिषद् आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने बताया कि गुरुवार को संचालित ^^मैं भी डिजिटल‘‘ अभियान^^ के तहत बैंक द्वारा पथ विक्रेताओं का क्यूआर कोड जारी किया गया। इस केम्प के दौरान एक्सिस बैंक द्वारा 5 पथ विक्रेताओं, आईडीबीआई बैंक के 4, बैंक आॅफ इण्डिया के 5, बैंक आॅफ बडौदा के 15, आईओबी के 12 पथ विक्रेताओं के लिए क्यूआर कोड जारी कर उन्हें इस डिजिटल अभियान से जोडा गया।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रबन्धक मंगलाराम जाट के नेतृत्व में बैंकों द्वारा कोविड-19 गाईड लाईन की पालना के मद्देनज़र पथ विक्रेताओं को इस सुविधा के मिलने से उन्हें आॅनलाईन ऋण राशि किश्त जमा करवाने में आसानी होगी। इस अभियान के सफल आयोजन में नगर परिषद् एवं लीड बैंक अधिकारी रामजीलाल मीणा, एनयूएलएम प्रबन्धक मंगलाराम जाट एवं ललित लोढ़ा के साथ ही शम्भुराम आदि की अहम् भूमिका रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.