यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2021 की घोषणा

( 10021 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 21 04:01

व्यवसाय एवं सामाजिक कार्यो में जीवनपर्यन्त योगदान हेतु दिया जाएगा लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2021 की घोषणा

उदयपुर,  वर्ष 2021 में दिये जाने वाले यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड  की घोषणा कर दी गई है एवं उदयपुर सहित दक्षिणी राजस्थान के आठ जिलों से उद्योग एवं सेवा क्षेत्र से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
वर्ष 2020-21 के लिए यूसीसीआई की एक्सीलेन्स अवार्ड्स सब-कमेटी के चेयरमेन पूर्वाध्यक्ष श्री सी.पी. तलेसरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नौ श्रेणियों में पुरस्कार दिए जायेंगे जिसमें मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र की चार श्रेणियां- माईक्रो, स्माॅल, मीडियम एवं लार्ज हैं। सेवा क्षेत्र की तीन श्रेणियां - स्माॅल, मीडियम एवं लार्ज है। सीएसआर क्षेत्र में एक पुरस्कार तथा सोशल एन्टरप्राईज क्षेत्र के लिए एक पुरस्कार निर्धारित है। यह सभी पुरस्कार उन उद्यमियों को प्रदान किये जायेंगे जो इन पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया से गुजरते हुए अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर पायेंगे।
एक्सीलेन्स अवार्ड्स सब-कमेटी के को-चेयरमेन पूर्वाध्यक्ष श्री विनोद कुमट ने बताया कि इस वर्ष यह पुरस्कार अप्रैल माह में आयोजित विशेष समारोह में दिया जाना प्रस्तावित है।
पुरस्कारों की आवेदन प्रक्रिया के तहत दो चरणों में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। प्रथम चरण में सभी इच्छुक प्रतिभागियों को “एक्सप्रेशन आॅफ इन्ट्रेस्ट“ फाॅर्म भरना होगा जिसमें प्राथमिक जानकारी मांगी गई है। प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों से द्वितीय चरण का आवेदन पत्र भरवाया जाएगा, जो अधिक विस्तृत होगा। विस्तृत जानकारी के लिए यूसीसीआई की अधिकारिक वेबसाईट    नबबपनकंपचनतण्बवउध्ंूंतके.2021ध्  पर यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने सभी उद्योग संघो तथा दक्षिणी राजस्थान के सभी उद्यमियों से आव्हान किया है कि वे इन पुरस्कारों में भाग लें तथा अपना आवेदन यूसीसीआई की वेबसाईट पर आॅनलाईन जमा करायें।
इन पुरस्कारों के माध्यम से राजस्थान के उद्योगों एवं व्यवसायों में प्रतिस्पर्धा तथा उत्कृष्टता का संचार करना ही यूसीसीआई का मुख्य उद्देश्य है। इन पुरस्कारों के माध्यम से उद्योग जगत में व्यवसाय के विभिन्न आयामों में सुधार तथा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के प्रति जागरूकता और नवाचार को बढावा मिल रहा है। यह पुरस्कार गत पांच वर्षो में राजस्थान में दिये जा रहे उद्योग पुरस्कारों में सबसे सर्वाेत्तम पुरस्कारों के रूप में स्थापित हुए हंै।
ज्ञात हो कि गत वर्ष लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड इन्दिरा आईवीएफ के प्रबन्ध निदेशक डाॅ. अजय मुर्डिया को व्यवसायिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया था। मैन्यूफेक्चरिंग क्षेत्र में लार्ज एन्टरप्राईज अवार्ड भीलवाडा की सुदीवा स्पिनर्स, मीडियम एन्टरप्राईज अवार्ड पायरोटेक वर्कस्पेस साॅल्यूशंस को, स्माॅल एन्टरप्राईज अवार्ड मैराथन हीटर्स को, माईक्रो एन्टरप्राईज अवार्ड कासा आर्ट डेकोर को, सर्विस सेक्टर में लार्ज एन्टरप्राईज अवार्ड ई-कनेक्ट साॅल्यूशंस को, मीडियम एन्टरप्राईज अवार्ड रिषभ बस प्राईवेट लिमिटेड को, स्माॅल एन्टरप्राईज अवार्ड सेलस मेडिकेयर को, सी.एस.आर. अवार्ड जे.के. टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज को, सोशल एन्टरप्राईज अवार्ड उदयपुर उर्जा इनिशियेटिव्स प्रोड्यूसर्स कम्पनी को प्रदान किये गये थे।
गत वर्ष एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु जूरी पैनल के सम्मानित सदस्यों में श्री अनिल वैश्य-पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान, प्रो. जनत शाह-निदेशक आईआईएम उदयपुर, सीए श्री शोभित अग्रवाल पार्टनर केपीएमजी इण्डिया, श्रीमति निलिमा खेतान पूर्व सीएसआर हेड हिन्दुस्तान जिंक, श्री अखिलेश जोशी-अध्यक्ष, ग्लोबल जिंक बिजनेस फाॅर वेदान्ता रिर्सोसेज पीएलसी सम्मिलित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.