नेशनल हाइवे पर आज शुक्रवार को धरना देंगे सूरतगढ़वासी

( 7017 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 21 04:01

सूरतगढ़ संघर्ष समिति ने किया आह्वान

नेशनल हाइवे पर आज शुक्रवार को धरना देंगे सूरतगढ़वासी

सूरतगढ़,  सार्वजनिक फ्लाईओवर को नियमानुसार बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार 22 जनवरी को सूरतगढ़वासी नेशनल हाइवे पर धरना देंगे। संघर्ष समिति की महिला नेत्री एडवोकेट पूनम शर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे-62 पर बन रहे अंडरपास के विरोध में एवं फ्लाई ऑवर के समर्थन में कल शुक्रवार 22 जनवरी को सूरतगढ़ संघर्ष समिति से जुड़े सूरतगढ़वासी नेशनल हाइवें पर धरने पर बैठेगें ओर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ में से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर सार्वजनिक फ्लाईओवर जो कि राजकीय महाविद्यालय से इंद्रा सर्किल तक प्रस्तावित था उसे कुछ होटल मालिकों ने अपना फायदा देखते हुए रदद् करवा दिया। वहीं अब उसकी जगह नई धानमंडी तक उतरवाने की तैयारी हो रही है, जिसको लेकर 22 जनवरी को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। एडवोकेट पूनम शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर कोर्ट से स्टे लेने की तैयारियां भी की जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.