सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाया जा रहा है कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान

( 2789 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 21 04:01

शहर की हर गली व मोहल्लों में भी पहुंचेगा कोरोना वैक्सीन जागरूकता रिक्शा

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाया जा रहा है कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान

श्रीगंगानगर । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा नित्य नए नवाचार किए जा रहे हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगातार आमजन को जागरूक करने एवं कोरोना वैक्सीन की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
गुरूवार से रिक्शे के माध्यम से जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा का संदेश प्रसारित कर आमजन को कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है, की जानकारी दी जायेगी। आमजन को बताया जायेगा कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिये भारत सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन का निर्माण कर लिया गया है तथा टीकाकरण अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है। आने वाले समय में राज्य सरकार की गाइडलाईन अनुसार नागरिकों को अपने समूह के तहत कोविन ऐप पर अपना पंजीकरण करवाना होगा तथा संबंधित नागरिक को कब और कहां टीकाकरण दिया जायेगा, की जानकारी मोबाईल के माध्यम से मिलेगी।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर के आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन प्रचार रिक्शा द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रचार प्रसार किया तथा हर गली व मोहल्लों में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन की जानकारी दी गई।
आमजन को कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने व सैनिटाइज करने की एडवाइजरी दी जा रही है। भारत स्काउट गाईड टीम द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार में सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती ऋतु सोढ़ी, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, मीडिया काॅर्डिनेटर श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, पूनम, दुर्गा, मोनिका रानी सहित अन्य गाईड उपस्थित थी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.