निःशुल्क लेबोरेट्री मोबाइल वैन हुई प्रारम्भ

( 6744 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 21 04:01

निःशुल्क लेबोरेट्री मोबाइल वैन हुई प्रारम्भ

चित्तौडगढ  /ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सांसद सी.पी.जोशी की प्रेरणा से चित्तौडगढ सेवा संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क लेबोरेट्री मोबाइल वैन गुरुवार से प्रारम्भ हुई।
    संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि पूर्व यू डी एच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड, विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चंद्रभान सिंह आक्या, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, सरस डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट ने वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
    संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि लगभग 11 लाख की लागत से तैयार उक्त निःशुल्क लेबोरेट्री मोबाइल वैन में पूर्ण सी बी सी जांच, कम्प्लीट ब्लड टेस्ट, एच बी, डब्लू बी सी, प्लेटलेट, टी एल सी, डी एल सी काउंट, ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर की जांच मौके पर ही सैंपल लेकर की जाएगी। उक्त वेन चित्तौडगढ़ सेवा संस्थान के पूर्व में किए गए लोकसभा क्षेत्र में एतिहासिक पौधारोपण से प्रभावित होकर सांसद जोशी की प्रेरणा से श्री श्री विद्या फाउण्डेशन न्यूयाॅर्क के मनोज स्वामी ने अपने स्वर्गीय पिता रामावतार स्वामी की स्मृति में संस्थान को भेंट की। शुरूआत में ग्राम पंचायत स्तर 22 जनवरी केलजर, 23 विजयपुर, 24 अमरपुरा, 25 जनवरी को उदपुरा में रहेगी।  शुरूआत के अवसर पर लगभग 75 लोगांे  की जांच की गई। इस अवसर पर संस्थान के विनोद चपलोत, शांति लाल भराडिया, अनिल शिशोदिया, गौरव त्यागी, एम डी शेख, श्रवण सिंह राव, रघु शर्मा आदि उपस्थित थे।      


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.