जीएसटी टीम का कोटा रेलवे स्टेशन पर छापा

( 9714 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 21 11:01

के डी अब्बासी

जीएसटी टीम का कोटा रेलवे स्टेशन पर छापा

कोटा । वाणिज्यिक कर विभाग कोटा की एंटी इवेजन टीम के द्वारा कोटा रेलवे स्टेशन पर पार्सल घर में कार्रवाई की है। जहां बड़ी मात्रा में फर्जी बिलों से करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी करने का अंदेशा जताया जा रहा है। वाणिज्यिक कर विभाग की कमिश्नर अराधना सक्सेना के निर्देशन में टीम के दर्जनभर कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं जोकि हर एक कार्टून को खोलकर देख रहें हैं। टीम को शक है कि कार्टून के उपर जो सामान लिखा हुआ है वही सामान क्या कार्टून के अंदर भी है या कुछ अन्य सामान मौजूद है। क्योंकि कई कार्टून ऐसे हैं जिसमें हल्के सामान होना दिखाया गया हो सकता है जबकि उनमें भारी सामान होने का अंदेशा लग रहा है। वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों द्वारा रेलवे से बिल और बिल्टी मांगी जा रही है। यहां कार्टन की तादाद बता रही है कि यह कार्यवाही कितनी बड़ी कार्रवाई है जोकि लगातार कोटा रेलवे स्टेशन पर जारी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.