आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान

( 4465 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 21 11:01

अभियान के तहत 20 गिरफ्तारी व 26 अभियोग

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान

श्रीगंगानगर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष निरोधात्मक कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है।
उपनिरीक्षक थाना स्टाॅफ एवं चैकी रिडमलसर स्टाॅफ ने गांव भुरेकी (67 एलएनपी) ग्राम पंचायत रिडमलसर में अवैध शराब निर्माण करने के संभावित स्थानों जोहड़, पायतन व आसपास की खाली जगहों पर बुधवार को 1000-1500 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि 16 जनवरी से चलाये जा रहे अभियान में अब तक 20 गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा 26 अभियोग दर्ज किये गये है। उन्होंने बताया कि देशी मदिरा (बोतल में) 64.5 लीटर, हथकड़ (बोतल में ) 177.65 लीटर जब्त की गई एवं वाॅश (नष्ट) 35150 लीटर, डोडा पोस्ट 22.5 किलो जब्त किया गया है। पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 23 भट्टियां नष्ट की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.