वरिष्ठ पत्रकार प्रणय विजय को जन्मदिन पर बधाई

( 11957 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 21 11:01

प्रणय विजय का उपन्यासकार से कोटा के पहले 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले यूटूबर का सफर

 वरिष्ठ पत्रकार प्रणय विजय को जन्मदिन पर बधाई

कोटा (के डी अब्बासी)  । वरिष्ठ पत्रकार  प्रणय विजय का जन्म 21 जनवरी 1974 को झालावाड़ में हुआ पुणे विजय ने बीएससी तक शिक्षा झालावाड़ राजकीय महाविद्यालय से प्राप्त की इसके पश्चात उन्होंने कोटा कॉलेज से एम ए की डिग्री हासिल की । प्रणय विजय को बचपन से ही लिखने का शोक था उनके  500 से ज्यादा आर्टिकल, कविताएं पूरे देश के प्रमुख समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए  इसी दौरान वर्ष 1998 में उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत देश की धरती लाडपुरा में प्रशिक्षु पत्रकार  के तौर पर शुरू की इसके बाद वह दैनिक नवज्योति में काम करने लगे और वर्ष 2000 से दैनिक भास्कर जयपुर फिर दैनिक भास्कर कोटा में अपनी सेवाएं देने लगे परंतु प्रणयविजय का कैनवास बड़ा था इसलिए उन्होंने दैनिक भास्कर छोड़ अपना स्वयं का पब्लिकेशन शुरू किया. जिससे उन्होने अपने जासूसी उपन्यास भगवान से बड़ा प्रकाशित किया जिस ने देश भर में बिक्री के रिकार्ड बनाये , इसके बाद प्रणय विजय ने  कोटा शहर में पहली बार शिक्षा , चिकित्सा की अनेक जनरल बुक्स निकाली , कोटा शहर में कैलेंडर टेलीफोन डायरेक्टरी की शुरुआत की ।विज्ञापन जगत में धूम मचाने के बाद प्रणय विजय ने अपनी मासिक मैगजीन पर्ल आफ द न्यूज शुरू की ।

रणविजय ने मीडिया मैनेजमेंट की कंपनी भी शुरू की जिसके तहत उन्होंने श्याम शर्मा का लोकसभा चुनाव भवानी सिंह राजावत के 2 विधानसभा चुनाव तथा चंद्रकांता मेघवाल के 2 विधानसभा चुनाव का मीडिया मैनेजमेंट किया और सफलता प्राप्त की 

चुनाव प्रबंधन के साथ साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस व प्रेस कैंपेनिंग का काम भी शुरू किया जिसमें उन्होंने वसुंधरा राजे से लेकर लालकृष्ण आडवाणी नरेंद्र मोदी जैसे दिग्गज राजनेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई सफलता से संपन्न करवाई । लेखन प्रकाशन के साथ-साथ रणविजय ने आईटी क्षेत्र में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़े वे आईटी क्षेत्र में अपनी सक्रियता की वजह से उन्हें भारतीय जनता पार्टी काआईटी विभाग का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया वे 3 वर्ष तक इस पद पर रहकर पूरे राजस्थान के हर जिले में आईटी विभाग की स्थापना की ,  पर किसी विचारधारा में कैद होना उनको रास नही आया तो आईटी छोड़ वापस अपने पत्रकारिता कार्य को शुरू किया पर इस बार प्रणय विजय ने  इसकी शुरूआत यूट्यूब से की ओर इस क्षेत्र में भी सफलता के झंडे गाड़े ।आज उनका चेनल पीटीवी हिंदुस्तान राजस्थान के सबसे बड़े चैनल में शुमार है । प्रणय विजय कोटा के इकलौते ऐसे यूट्यूबर  हैं जिन्होंने जिनके वन मिलियन सब्सक्राइबर्स हुए ।  प्रणय विजय का कोटा से 8 पृष्ठ का रंगीन दैनिक अखबार हेड लाइन न्यूज़ भी निकलता है

बधाई देने वालो मे वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल,   सहारा न्यूज़ नेटवर्क  पत्रकार के डी अब्बासी ,  भारत की महिमा के प्रधान सम्पदाक डी एन गांधी, सम्पदाक बृजराज सिंह  सोलंकी सहायक  संपादक कादर खान, प्रेस क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, प्रेस क्लब सचिव जितेंद्र शर्मा,  गिरीश गुप्ता ,धीरज गुप्ता तेज ,ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक जाबाज़ पत्रिका के सम्पदाक सलीमुर्रहमान खिलजी , वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, अख्तर खान अकेला ,   वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड , चम्बल की गोद के सम्पदाक सुभाष देवड़ा, यतीश व्यास दैनिक राजमार्ग के स्थानीय सम्पदाक योगेश सेन, दैनिक कोटा ब्यरो के प्रधान सम्पदाक क़य्यूम अली ,  नफा नुकसान के स्थानीय सम्पदाक नीलेश शर्मा,दैनिक कलम के अधिकार के सम्पदाक के एल जैन,  दैनिक इवनिग न्यूज़ के सम्पदाक मनोहर पारीक , कोटा ब्यरो के हरी मोहन शर्मा ,दुर्गाशंकर गहलोत , दैनिक राष्ट्र दूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिडा , टीवी 18 के ब्यरो चीफ शाकिर अली ,  एस टी एन न्यूज़ के प्रभारी रजत खन्ना , वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी,  न्यूज़ न्यूज़ नेशन और आर भारत के ब्यरो चीफ न्याज मोहम्मद, यंग एचीवर के सम्पदाक यतीश व्यास सहित सभी कलमकारों , पत्रकारों ,समाजसेवकों ने उन्हें बधाई , मुबारकबाद पेश की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.