साईक्लिस्ट भीखाराम चाहर को जिला कलक्टर ने यात्रा के लिए दी शुभकामनाएं

( 15244 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 21 05:01

साईक्लिस्ट भीखाराम चाहर को जिला कलक्टर ने यात्रा के लिए दी शुभकामनाएं

झालावाड़ । पर्यावरण बचाओ, पेड़ पौधे लगाओ प्रदेश को प्रदूषण से मुक्त बनाओ और साईकिल यात्रा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से बीकानेर की नोखा तहसील के गांव सिनयाला का 20 वर्षीय युवक भीखाराम चाहर राजस्थान के 33 जिलों में ये संदेश देने के लिए 6 दिसम्बर 2020 को बीकानेर से बिना गियर वाली साईकिल से रवाना हुआ।
उसकी 4000 किलोमीटर की साईकिल यात्रा के दौरान 20वें जिले झालावाड़ पहुंचने पर जिला कलक्टर हरिमोहन मीना द्वारा उसकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं देकर उसे युवाओं के लिए प्रेरणास्पद बताते हुए बुधवार को मिनी सचिवालय से रवाना किया। भीखाराम का 90 दिन में 4000 किमी की यात्रा पूरी करने का लक्ष्य है। इस दौरान साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के सदस्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त सिंह, सूचना विज्ञान अधिकारी बादल अग्रवाल, डॉ. विक्रम टाक, महिला साईक्लिस्ट उज्ज्वला कानोडे, सागर शर्मा, याहया सईदी उपस्थित रहे। इससे पूर्व मंगलवार की शाम झालावाड़ पहुंचने पर साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.