केंद्रीय अध्ययन दल ने भणियाणा में ग्रामीणों से की चर्चा

( 10878 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 21 05:01

केंद्रीय अध्ययन दल ने भणियाणा में ग्रामीणों से की चर्चा

जैसलमेर, सूखा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर आए केंद्रीय  दल के अधिकारियों ने बुधवार दोपहर जैसलमेर जिले के भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंच कर भणियाणा और आसपास के क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से चर्चा की और ग्रामीण जनजीवन, फसलों, पानी, पशुपालन और अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की तथा सूखा प्रभावित बिंदुओं पर फीडबैक लिया।

           ग्रामीणों ने दल का उत्साह से  स्वागत किया और पुष्पहार पहनाये एवं  साफे बंधवाए।

 केंद्रीय अध्ययन दल के अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बताया कि उनके इलाके की सही स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल जैसलमेर आया है और यहां के वास्तविक हालात का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट दी जाएगी।

 जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया ।की उनके क्षेत्र के हालातों को सुधारने के लिए ठोस कार्य किए जाएंगे ।

 इस अवसर पर प्रधान, सरपंच तथा ग्रामीण जन प्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

  ग्रामीणों ने केंद्रीय अध्ययन दल को सूखा प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थितियों से अवगत कराते हुए बताया कि  सूखे के मूल्यांकन के लिए  केवल पानी और फसलों को ही आधार नहीं माना जाना चाहिए बल्कि इसमें पशुपालन और पशुओं से संबंधित समस्याओं,आवश्यकता तथा अन्य बिंदुओं का समावेश भी होना चाहिए ताकि सूखा प्रभावित सभी क्षेत्रों को राहत प्राप्त सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.