पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चतुर्वेदी ने ली भीलवाड़ा में प्रेस वार्ता

( 1569 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 21 04:01

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चतुर्वेदी ने ली भीलवाड़ा में प्रेस वार्ता

भीलवाड़ा | भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी 28 तारीख को होने वाले 90  नगर निकाय के चुनाव में भाजपा भारी मतों से चुनाव जीतेगी 

चतुर्वेदी बुधवार को भीलवाड़ा प्रवास के दौरान होटल टयूलिप कॉन्टिनेंटल में पत्रकारों से बातचीत मे कहा की पंचायती राज चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है सत्तारूढ़ कांग्रेस को बड़े अंतर से चुनाव हराया उन्होंने कहा कि सरकार के बनने के बाद प्रदेश में चार बार निकायों के चुनाव हुए पंचायती राज चुनाव हुए इन सब में प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया निकाय चुनाव को भाजपा ने डायरेक्ट चेयरमैन चुनने को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इनडायरेक्ट चेयरमैन चुनने का अध्यादेश विधानसभा में नहीं लाकर  राज्यपाल के माध्यम से लाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुशासन से जनता बहुत ही त्रस्त है और कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है बिजली के बिलों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी करके आमजन को बेहाल कर रखा है कांग्रेस विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में यह कहा कि यदि कांग्रेस सरकार बनी तो बिजली की दरों में वृद्धि नहीं करेंगे परंतु जैसे कांग्रेश की रीति नीति रही है शासन आते ही ना केवल विद्युत दरों फ्यूल चार्ज एवं स्थाई शुल्क (फिक्स्ड चार्ज) में वृद्धि की ,चतुर्वेदी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर 1 साल में 4 बार वेट बढ़ाया जिससे पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान में मिल रहा है सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार व अपराध प्रदेश में उच्चतर स्तर पर बढ़ रहा है और नए नए खुलासे हो रहे हैं प्रदेश के शहरों में बेहताशा अपराध महिलाओं एवं बच्चियो के प्रति बड़े हैं जिससे प्रदेश में महिलाएं बच्चिया सुरक्षित नहीं है पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजनाएं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा ,अमृत योजना, अंबेडकर भवन योजना ,अन्नपूर्णा रसोई योजना ,टोल नाकों पर टोल मुक्त करने की योजना को कांग्रेस सरकार आते ही इन्हें बंद कर दिया गया साथ ही विकास पर एक पैसा भी जनता पर खर्च नहीं कर सिर्फ सरकार कुर्सी बचाने में लगी है बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार एक भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे सकी साथ ही 2 साल में कांग्रेस सरकार के द्वारा जो भर्तियां निकाली गई है उनमें से एक भी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकी उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा की 6 नगर पालिका एवं नगर परिषद में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे साथ ही भीलवाड़ा की नगर परिषद में 62 प्लस से भाजपा ऐतिहासिक जीतेगी जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रेस वार्ता में प्रारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया एवं सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर भाजपा का दुपट्टा पहनाया प्रेस वार्ता में भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट ,नगर निकाय चुनाव प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण  पंचारिया, शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, भीलवाड़ा नगर निकाय संयोजक मुरलीधर जोशी भाजपा प्रवक्ता कैलाश सोनी आदि उपस्थित थे 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.