सोने की पोशाक धारण करा चारभुजा नाथ के लगाया पोषबड़ा का महाभोग

( 9427 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 21 07:01

सोने की पोशाक धारण करा चारभुजा नाथ के लगाया पोषबड़ा का महाभोग

भीलवाड़ा, श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान आज चारभुजा नाथ ने सोने की पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन दिए साथ में राम धाम रामायण मंडल द्वारा रामायण पाठ का संगीत मय आयोजन एवं पोष बड़ा का महाभोग लगाया गया

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि बड़ा मंदिर में भगवान चारभुजा नाथ के पोष के माह  मे पोषबड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक राम धाम रामायण मंडल द्वारा रामायण पाठ का संगीत मय आयोजन किया गया ट्रस्ट मंत्री रामस्वरूप सांमरिया ने बताया कि साय 5:15 बजे स्वर्ण जड़ित 3 किलो सोने की पोशाक धारण किए चारभुजा नाथ की महाआरती का आयोजन हुआ उसके बाद पोष बड़ा का महाभोग लगाया गया जिसमें पोषबड़ा ,सूजी का हलवा आलू बड़ा, व अन्य व्यंजन का भोग लगाया गया तत्पश्चात परिक्रमा में कतार बंद करके सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी, छीतरमल सोनी ,राकेश पटवारी, रामपाल लाठी शिव तोषनीवाल,अनिल झवर सहित मंदिर के सभी ट्रस्टी समाज के भव्य आयोजन में सम्मिलित हुए भगवान चारभुजा नाथ 3 किलो वजनी सोने की पोशाक (बागा) दीपावली के दिन धारण किया था उसके बाद भक्तों की लगातार मांग को देखते हुए ट्रस्टीयो ने चारभुजा नाथ को दूसरी बार सोने कि पोशाक धारण कराकर  दर्शन की व्यवस्था की

 इस अवसर पर , गजानन बजाज, कैलाश सोनी  राकेश पाठक ,विजय लड्ढा ओम गगरानी, गोविंद नारायण राठी, शिव प्रकाश झवर ,प्रभा कोठारी सुरेश समदानी रमेश बाहेती अशोक काबरा मंजू चेतावनी, राधेश्याम सोमानीआदि मौजूद थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.