लम्बे समय बाद कोचिंग संस्थानों में लौटी रौनक, कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना

( 7602 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 21 06:01

के डी अब्बासी

लम्बे समय बाद कोचिंग संस्थानों में लौटी रौनक, कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना

कोटा। लम्बे समय बाद कोचिंग संस्थानों में रौनक लौटी। संस्थानों की ओर से कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना की जा रही है। एंट्री प्वाइंट पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रेनिंग की गई। फिर उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। कोचिंगों में सैनेटाइजेशन, कैम्पस में कोविड जागरूकता के लिए पोस्टर और स्लोगन लगाए गए। क्लासेज में विद्यार्थियों की संख्या में कमी के साथ ही सैनेटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई। क्लासरूम में स्टूडेंट्स के बैठने के लिए मार्किंग की गई। विद्यार्थियों को दूर दूर बैठाया गया। क्लासरूम मेंअल्ट्रा वायलट सैनेटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मोशन एजुकेशन फिर से सभी विद्यार्थियों के लिए तैयार है! ऑफलाइन कोचिंग क्लासेस शुरुआत होने के साथ ही लगातार मोशन एजुकेशन में एडमिशन के लिए लगातार बच्चे आ रहे हैं! इसी के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वह एसओपी की पालना करते हुए बच्चों का एडमिशन दिए जा रहे हैं! मोशन एजुकेशन द्वारा छात्र छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से जारी एसपी को ध्यान में रखते हुए पूरे इंतजाम किए गए हैं! साथ ही मास्क पहनने बस सैनिटाइजेशन सहित अन्य नियमों की पालना भी करवाई जा रही है! देशभर के स्टूडेंट्स कॉउंसलिंग के लिए मोशन एजुकेशन में पहुंच रहे है। कोटा में देशभर से करीब 30 हजार स्टूडेंट्स पहुंचे है। क्लासरूम में क्षमता से आधे ही स्टूडेंट्स को ही बुलाया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठने के लिए कुर्सी टेबल लगाई गई है! सुबह से ही मोशन एजुकेशन कोचिंग संस्थानों में भीड़ नजर आई। स्टूडेंट्स के साथ उनके पेरेंट्स भी कोचिंग संस्थान में पहुंचकर जानकारी जुटाते नजर आए!


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.