मंत्री शांति धारीवाल से मिला सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल

( 5814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 21 13:01

गांव के विकास में आ रही बाधाएं व सरपंचों के अधिकारों में की जा रही है कठोतियो के संदर्भ में मंत्री शांति धारीवाल से मिला सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल

मंत्री शांति धारीवाल से मिला सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल

 पिछले 1 वर्ष से बंद पड़े गांव के वि कास कार्य वह अधिकारियों द्वारा अपनी मनमर्जी से लगातार सरपंचों के अधिकारों में की जा रही कटौतीयो से आंदोलित सरपंचो का एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ मंत्री शांति कुमार धारीवाल से मंगलवार 19 जनवरी को  मिलकर अपनी समस्याएं बताई प्रतिनिधिमंडल में शामिल सरपंच संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रोशन अली पूर्व महामंत्री दीवान सिंह कोटा जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू संयोजक रवि प्रताप सिंह चंदा बना सरपंच संघ इटावा के ब्लॉक अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह हाड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीदा पठान व प्रवक्ता रफ़ीक़ पठान ने जयपुर में स्वायत्त शासन ग्रामीण विकास पंचायत राज का अतिरिक्त काम देख रहे मंत्री शांति कुमार धारीवाल से मिलकर गांव के विकास में आ रही बाधाएं और सरपंचों के अधिकारो में लगातार की जा रही है कठोतियो से सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया वही इस संदर्भ में राज्य भर में चल रहे सरपंचों के आंदोलन का पूरा ब्यौरा भी दिया धारीवाल को सरपंचों ने अवगत कराया कि राजस्थान में एक बार फिर अपने हक व अधिकार के लिए सरपंच एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाने जा रहे हैं अभी तक राजस्थान के प्रत्येक जिले के सरपंचों ने  पंचायत समिति वह जिला  स्तर पर अलग अलग तरीके से आंदोलन किया जिसमें प्रदर्शन करना ज्ञापन देना वह धरना देना शामिल है और सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर व एसडीओ के माध्यम से ज्ञापन भिजवा दिए हैं अगला कदम सरपंचों का बजट सत्र में विधानसभा का घेराव रहेगा जिसमें प्रदेशभर के 10,000 से अधिक सरपंच हिस्सा लेंगे इन सभी बातों को मंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल प्रभाव से  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को  पत्र के माध्यम से  सरपंचों की मांगों से अवगत कराया  वही  मंत्री शांति धारीवाल ने सभी सरपंचों को आश्वस्त किया कि  शीघ्र ही मंत्रिमंडल का  विस्तार होना है  और जैसे ही पंचायत राज मंत्री को  चार्जर मिलेगा उसके तुरंत बाद  इन समस्याओं पर  मंत्रियों अधिकारियों के साथ सरपंचों के एक प्रतिनिधिमंडल की  बैठक करवाई जाएगी इस पर सभी सरपंचों ने  मंत्री शांति धारीवाल का  आभार जताया  प्रतिनिधिमंडल में सरपंच दीवान सिंह ओम प्रकाश मीणा विनीत शर्मा घनश्याम यादव बबली मीणा अब्दुल्ल रउफ खान डी एन मालव घमंडा राम युसूफ खान नंदलाल मीणा सुलोचना मेहरा रेखा गोचर निरंजन मीणा संतोष मीणा फूलचंद गोचर ब्रजराज मीणा नीरज नागर महावीर गौतम हेमलता शर्मा संजू मालव जितेंद्र मेघवाल सहित विभिन्न जिलों से आए सरपंच शामिल थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.