ट्विटर ने अमेरिका में रिपब्लिकन सांसद के अकाउंट पर रोक लगाईं

( 2419 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 21 05:01

ट्विटर ने अमेरिका में रिपब्लिकन सांसद के अकाउंट पर रोक लगाईं

वाशिंगटन,  ट्विटर ने रविवार को रिपब्लिकन सांसद मारजोरी टेलर ग्रीन के अकाउंट पर अस्थायी रोक लगा दी। सांसद के पोस्ट से कथित तौर पर नस्ली विचार और क्यूएनॉन साजिश सिद्धांत के ऑनलाइन समर्थन की झलक मिल रही थी। ग्रीन ने एक बयान में कहा कि उनके अकाउंट को बिना कोईं विस्तृत जानकारी दिए बंद कर दिया गया।उन्होंने रूढ़िवादी विचारों पर ट्विटर की चुप्पी को लेकर भी निंदा की। पेशे से कारोबारी ग्रीन राजनीति में नईं हैं। नवंबर में वह जॉर्जिया 14वें डिस्ट्रिक्ट की प्रतिनिधि चुनी गयी थीं।

सोशल मीडिया पर उन्होंने कईं भड़काऊ वीडियो और कमेंट पोस्ट किए हैं। ग्रीन ने रविवार को एक स्थानीय समाचार को दिए साक्षात्कार का वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह जॉर्जिया के चुनाव अधिकारियों की निंदा करती दिख रही हैं और राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के दावों का समर्थन कर रही हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.