शपथ ग्रहण से पहले अभेदृा किले में तब्दील हुआ वाशिंगटन डीसी

( 7268 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 21 05:01

शपथ ग्रहण से पहले अभेदृा किले में तब्दील हुआ वाशिंगटन डीसी

वाशिंगटन,  अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले, हथियारबंद लोगों द्वारा हिंसा की आशंका तथा अन्य खतरों के संबंध में अनेक रिपोर्टो के मद्देनजर सप्ताहांत पर देश की राजधानी की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गईं। बीते कुछ दिन से सुरक्षा एजेंसियों को सूचनाएं मिल रही हैं कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले हिंसा हो सकती है। हजारों पुलिस कर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों के साथ-साथ नेशनल गार्ड के 25,000 से अधिक जवानों को यहां तैनात किया गया है। अमेरिकी संसद भवन कैपिटल के इर्द गिर्द के इलाके, पेनसिल्वेनिया ऐवेन्यू और व्हाइट हाउस के आसपास का बड़ा हिस्सा आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है तथा इन स्थानों पर आठ फुट ऊंचे अवरोधक लगा दिए गए हैं।

पूरा शहर हाईं अलर्ट पर है। वाशिंगटन डीसी को अभेदृा किले में तब्दील कर दिया गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.