भारत से पिछली हार से भी बुरी होगी ड्रा श्रृंखला : पोंटिंग

( 9429 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 21 05:01

भारत से पिछली हार से भी बुरी होगी ड्रा श्रृंखला : पोंटिंग

ब्रिसबेन,  आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि कईं खिलािड़यों के चोटिल होने से कमजोर पड़ी भारतीय टीम के खिलाफ श्रृंखला बराबरी पर छूटना दो साल पहले बोर्डर-गावस्कर ट्राफी में मेजबान टीम को मिली हार से भी बुरा परिणाम होगा।कईं खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के वर्तमान दौर में अपना जुझारूपन और जज्बा दिखाया है। चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों, कप्तान विराट कोहली और कुछ विशेषज्ञ बल्लेबाजों के बिना खेल रहा है। पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, मुझे लगता है कि श्रृंखला का ड्रा होना दो साल पहले मिली हार से भी बुरा होगा। उन्होंने कहा, मैं इसको इसी नजरिये से देखता हूं यह जानते हुए कि भारत को श्रृंखला में 20 खिलाड़ियों में से भी अंतिम एकादश चुनने में कितनी परेशानी हुईं।

दूसरी तरफ आस्ट्रेलियाईं टीम में डेविड वार्नर की अंतिम दो मैच में और स्टीव स्मिथ की वापसी हुईं जबकि पिछली बार वे टीम में नहीं थे। पोंटिंग ने कहा, श्रृंखला में बराबरी न केवल हार जैसी होगी बल्कि यह पिछली श्रृंखला से भी बुरा परिणाम होगा। श्रृंखला अभी।-। से बराबरी पर है। भारत को गाबा में पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिये 324 रन बनाने हैं और उसके दस विकेट बचे हुए है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.