देश के 27 शहरों में 1000 किमी से ज्यादा के मेट्रो नेटवर्क पर काम चल रहा है: मोदी

( 5431 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 21 04:01

देश के 27 शहरों में 1000 किमी से ज्यादा के मेट्रो नेटवर्क पर काम चल रहा है: मोदी

अहमदाबाद,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बीते छह वर्ष में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से पता चलता है कि वर्तमान सरकार किस गति से विकास की योजनाओं को अमली जामा पहना रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के 27 शहरों में 1000 किलोमीटर से ज्यादा के मेट्रो नेटवर्क पर काम चल रहा है जबकि 2014 के पहले के 10 वर्षो में सिर्फ 225 किलोमीटर मेट्रो लाइन ही चालू हो सकी थी।

प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यांम में भूमि पूजन कर अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्यं देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए।प्रधानमंत्री ने कहा, एक समय था जब देश में मेट्रो परियाजनाओं को लेकर न कोईं आधुनिक सोच थी और ना ही कोईं नीति। इसका परिणाम ये हुआ कि हर शहर में अलग ही प्रकार की मेट्रो थी।उन्होंने कहा, पहले की सरकारों की जो एप्रोच थी और हमारी सरकार कैसे काम कर रही है इसका बेहतरीन उदाहरण मेट्रो नेटवर्क है। इसके विस्तार से पता चलता है क्या फर्क आया है। वर्ष 2014 से पहले के 10-12 वर्षो में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुईं थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.