नीरजा मोदी स्कूल के बच्चों ने वर्चुअली देखा केरल राज्य

( 9009 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 21 13:01

नीरजा मोदी स्कूल के बच्चों ने वर्चुअली देखा केरल राज्य

उदयपुर। नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने आज केरल राज्य को वर्चुअली देखा। विद्यार्थियों को बताया गया कि भारत की दक्षिण-पश्चिमी सीमा पर अरब सागर और सह्याद्रि पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य एक खूबसूरत भूभाग स्थित है, जिसे केरल के नाम से जाना जाता है। यहाँ मलयालम भाषा बोली जाती है।

विद्यार्थियों ने वर्चुअली केरल के एक छोटे से घर व फार्म का सजीव चित्रण देखा। वहाँ पर विद्यार्थियों ने देखा कि इनके यहाँ घर पर ही सभी तरह के पेड-पौधें पाये जाते हैं जैसे मसालों के पैड लौंग, कालीमिर्च, हल्दी, जायफल एवं कॉफी, गोंद, कटहल, नारियल काजु, रामफल, आम, पपीता, व रबड के पेड इत्यादि फार्म हाऊस पर ही पाये जाते हैं। विद्यार्थियों ने बडे ही रूचि व उत्साह के साथ केरल राज्य का भ्रमण किया एवं स्कूल के इस कार्य को सराहा एवं प्रशंसा की।

निदेशिका साक्षी सोजतिया ने बताया कि इस वर्चुअल भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को हमारे देश के विभिन्न संस्कृतियाँ से परिचित करवाना था। विद्यार्थियों को इस कोरोना काल में कहीं भी जाने का अवसर नहीं मिला इसलिए उन्हें वर्चुअल भ्रमण करवाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.