आमजन के लिये 18 जनवरी 2021 से खुलेंगे कोटा संभाग के सार्वजनिक पुस्तकालय

( 12379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 21 04:01

– बाल पाठकों पर रहेगी पाबंदी , वाचनालय बैठक व्यवस्था का कुल 50 फीसदी को ही अध्य्यन हेतु प्रवेश

आमजन के लिये 18 जनवरी 2021 से खुलेंगे कोटा संभाग के सार्वजनिक पुस्तकालय

कोटा । डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा ने बताया कि लगभग 10 माह से चली आ रही पुस्तकालय सेवा पाबंदी पर आमजनो पर लगी पाबंदी से रोक हटी । 18 जनवरी 2021 से खुलेंगे कोटा संभाग के सार्वजनिक पुस्तकालय । बाल पाठकों पर रहेगी पाबंदी ।  वाचनालय बैठक व्यवस्था का कुल 50 फीसदी को ही अध्य्यन हेतु दिया जायेगा प्रवेश ।

कोटा पब्लिक लाईब्रेरी समेत कोटा संभाग के सार्वजनिक जिला पुस्तकालय – बारां , झालावाड , बुंदी एवं रामगंजमण्डी भी आमजन के लिये 18 जनवरी से उचित प्रोटॉकाल का ध्यान रखकर सेवा देना प्रारम्भ करेंगे । पाठको को बिना मास्क प्रवेश अनुमति नही ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.