रेल चालकों के लिये संरक्षा सेमिनार

( 4158 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 21 04:01

रेल चालकों के लिये संरक्षा सेमिनार

जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल में रेल चालकों के लिये संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने रेलों के सुरक्षित संचालन तथा दुर्घटनारहित संचालन की आवश्यकता बताई है। सुश्री पाण्डेय के निर्देशानुसार रेल चालकों को सतर्क करने के लिये संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। जोधपुर रेलवे स्टेशन लॉबी में आयोजित संरक्षा सेमिनार में रेल संचालन करने वाले रनिंग स्टाफ कर्मचारियों को सुरक्षित रेल संचालन करने के लिये सतर्क रहने तथा नियमों का पालन करने की आवश्यकता समझाई गई। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इजीनियर अरुण कुमार द्वारा रनिंग स्टाफ को सिग्नल का ध्यान रखने, ब्रेक पावर टेस्ट, ब्रेक फील टेस्ट व शंटिग में बरती जाने वाली सावधानियों तथा असामान्य परिस्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। इस संवाद कार्यक्रम में 66 रेलचालकों से संवाद किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.