द गूगल ने कई लोन ऐप्स को प्ले स्टोर से बाहर किया

( 5706 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 21 08:01

द गूगल ने कई लोन ऐप्स को प्ले स्टोर से बाहर किया

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में सैकड़़ों की संख्या में व्यक्तिगत ऋण ऐप की समीक्षा की है और इनमें से कई को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। प्रयोगकर्ताओं और भारतीय रिजर्व बैंक समेत कई सरकारी एजेंसियों ने कंपनी से इन ऐप को लेकर चिंता जताई थी। उधर भारतीय रिजर्व बैंक ने भी ऐसे ऐप के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बैंक ने इस तरह के ऋण की वसूली में होने वाली उत्पीड़़न की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक कार्य समूह का गठन किया है जो इस क्षेत्र में इस तरह की समस्याओं पर लगाम लगाने के उपाय सुझाएगा । गूगल ने बृहस्पतिवार कहा कि जो ऐप उपयोक्ता सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन कर रही थीं‚ उन्हें तत्काल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। गूगल ने शेष ऐप के ड़ेवलपर्स से कहा है कि वे यह दर्शाएं कि किस तरीके से स्थानीय कानूनों और नियमनों का अनुपालन कर रहे हैं। यदि वे ऐेसा करने में विफल रहते हैं तो उनकी ऐप को भी प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा । गूगल ने ब्लागपोस्ट में कहा‚ ‘गूगल के उत्पादों तक सुरक्षित अनुभव प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी वैश्विक उत्पाद नीतियां इसी लIय को ध्यान में रखकर डि़जाइन और क्रियान्वित की गई हैं। हम प्रयोगकर्ता की सुरक्षा में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं।' हालांकि‚ गूगल ने यह नहीं बताया कि उसने किन ऐप को हटाया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.