बीकानेर – दादर – बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 जनवरी से

( 10878 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 21 04:01

बीकानेर – दादर – बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 जनवरी से

जोधपुर । रेलवे प्रशासन ने बीकानेर – दादर – बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि बीकानेर – दादर – बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन बीकानेर से 17 जनवरी 2021 तथा दादर से 18 जनवरी से  प्रतिदिन निम्न समयानुसार किया जायेगा।

 गाड़ी संख्या 04707 बीकानेर – दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बीकानेर से सुबह 07.50 बजे रवाना होकर नोखा सुबह 08.36 बजे, नागौर सुबह 09.13 बजे,मारवाड़ मूण्डवा 09.35 बजे, मेड़ता रोड़ 10.12 बजे,  गोटन सुबह 10.33 बजे, राई का बाग दोपहर 12.06 बजे, जोधपुर  12.50 बजे पहुंचेगी तथा जोधपुर से दोपहर 01.05 बजे रवाना होकर लूनी 01.35 बजे, पाली मारवाड़ दोपहर 02.13.बजे , मारवाड़ जंक्शन 03.45 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 07.10 बजे दादर पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 04708 दादर – बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दादर से दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन को मारवाड़ जंक्शन सुबह 04.35 बजे, पाली मारवाड़ प्रात: 05.03 बजे, लूनी प्रात: 05.43 बजे होते हुए जोधपुर प्रात: 06.15 बजे पहुंचेगी तथा जोधपुर से 06.30 बजे रवाना होकर राई का बाग 06.36 बजे, गोटन 07.33बजे, मेड़ता रोड़ 08.05 बजे , मारवाड़ मूण्डवा 09.03 बजे, नागौर 09.15 बजे, नोखा 10.01 बजे होते हुए बीकानेर सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी।

जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार 

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि विस्तृत समय सारिणी की जानकारी के लिये रेलवे की वेबसाइट www.indianrail.gov.in  अथवा NTES (National Train Enquiry System) पर रेलग़ाड़ियों के आगमन तथा प्रस्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.