प्रदेश में समय पर वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार- जोशी

( 8288 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 21 04:01

प्रदेश में समय पर वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार- जोशी

जयपुर,  कोविड वैक्सीन राजस्थान में त्वरित रूप से पहुंचाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार।   सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि भारत सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समय पर वैक्सीन राज्य सरकार को भेज दी है, अब राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि वो प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप सबसे पहले कोरोना से आमजन की रक्षा कर रहे कोरोना वाॅरियर्स को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को शुरू करे। वैक्सीन की बाकि खेप के पहुंचने से पहले राज्य सरकार अपने स्तर पर पूरी तैयारी करे, जिससे आमजन को भी सही समय पर वैक्सीन लग जाये।
सांसद जोशी ने कहा कि गर्व का विषय है कि भारत में ही वैक्सीन का निर्माण हुआ है, इस संकट के समय दुनियां के बहुत से दूसरे देश भी भारत से ही वैक्सीन मिलने की उम्मीद कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरीके से वैज्ञानिकों को हौसला बढ़ाया, स्वयं प्रधानमंत्री ने इसकी तैयारियों के लिए रिसर्च सेन्टर्स का दौरा किया और सरकार की ओर से सुविधाएं मुहैया कराई, वह सराहनीय है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.