सीटीएई में बायो कम्पोस्टिंग इकाई की स्थापना

( 7142 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 14:01

सीटीएई में बायो कम्पोस्टिंग इकाई की स्थापना


उदयपुर । प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,उदयपुर में बायो कम्पोस्टिंग इकाई की स्थापना की गई । विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने इकाई का उद्घाटन किया । विश्वविद्यालय के पर्यावरण प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉं. विनोद यादव ने बताया कि इसकी स्थापना से महाविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों एवं केन्टीन से प्राप्त किचन वेस्ट को एक जगह एकत्रित कर इस इकाई द्वारा खाद बनाया जायगा । महाविद्यालय केम्पस में यत्र तत्र पेड़-पोधों से नीचे गिरे पत्तों को भी इकट्ठा कर इस मशीन द्वारा खाद बनाया जायगा। इस बायो कम्पोस्टिंग मशीन द्वारा एक बार में 50 किलो का वेस्ट से खाद बनाया जा सकेगा। इससे छात्रावासों में किचन वेस्ट से होने वाली गन्दगी समाप्त होगी व केम्पस भी साफ-सुथरा बना रहेगा।  बायो कम्पोस्टिंग मशीन द्वारा तैयार खाद महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के गार्डन के लिये काम में लिया जायेगा । इस अवसर पर माननीय कुलपति ने कहा कि इस इकाई की प्रगति को देखते हुए विश्वविद्यालय के अन्य इकाईयों में भी इस तरह की मशीन की स्थापना करने पर विचार किया जायेगा। ताकि विश्ववि़द्यालय के अन्य इकाइयों के परिसर भी साफ-सुथरे रहें।

इस अवसर पर सीटीएई अधिष्ठाता डॉं. अजय कुमार शर्मा, निदेशक अनुसंधान डॉ. एस.के. शर्मा, विश्वविद्यालय कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक, वित्तनियंत्रक श्रीमती मंजू जैन व विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.