शास्त्री सुरेश गुरु ओझा को मिला दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड

( 10816 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 13:01

शास्त्री सुरेश गुरु ओझा को मिला दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड

शास्त्री सुरेश गुरु ओझा को मुंबई में संपन्‍न दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स 2020 में दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड 2020 का बेस्ट आफ गुरुजी हिंदी सिनेमा 2020 मिला। इसके लिए उन्होंने सबों का आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि मेरे चाहने वालों और शुभचिंतकों की कृपा से मुझे यह अवार्ड मिला। इसके लिए खास तौर पर मैं अपने प्रिय शिष्य हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड शो के  फाउंडर एवं चेयरमैन गरीबों के एक्टर श्री कल्याण जी जाना को बहुत-बहुत देता हूं।

दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स (DPIAF) - 2020 का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने किया था, जबकि इसके पोस्टर MNS चीफ मिस्टर राज ठाकरे द्वारा लॉन्च किया था। शान टी फोस्‍टर कल्याण जी जाना द्वारा दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स फिल्म्स - DPIAF के लिए यह लगातार दूसरा सफल वर्ष रहा। इसमें भारतीय फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री के कलाकारों को सम्‍मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.