पेन ने सिडनी टेस्ट में खराब बर्ताव के लिए माफी मांगी

( 11195 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 10:01

पेन ने सिडनी टेस्ट में खराब बर्ताव के लिए माफी मांगी

सिडनी,  आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे बेवकूफ जैसे नजर आए।

पेन को उस समय आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने अश्विन के साथ छींटाकशी की जो चोटिल हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार बचाने की कवायद में जुटे थे। भारत 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।

आस्ट्रेलियाईं कप्तान ने कहा कि मैच के दौरान कईं बार उनका ध्यान भटका, वह गुस्से थे और उत्तेजित भी हुए।पेन को आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं आना था लेकिन वह इसके लिए पहुंचे और कहा, मैंने कल मैच के बाद तुरंत उससे (अश्विन से) बात की, मैंने उससे कहा, देखो अंत में ऐसा लगा जैसे मैं बेवकूफ हूं, क्या मैंने ऐसा नहीं किया? आप मुंह खोलते हो और फिर कैच टपका देते हो।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.