स्पेक्ट्रम नीलामी: दूरसंचार कंपनियों ने नीलामी पूर्व सम्मेलन में भाग लिया

( 10103 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 10:01

स्पेक्ट्रम नीलामी: दूरसंचार कंपनियों ने नीलामी पूर्व सम्मेलन में भाग लिया

नईं दिल्ली,  रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने मंगलवार को स्पेक्ट्रम नीलामी पूर्व सम्मेलन में भाग लिया और दूरसंचार विभाग ने उनसे 15 जनवरी तक नियमों और प्राियाओं के बारे में लिखित रूप से सवाल पूछने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि नीलामी पूर्व सम्मेलन के दौरान परिचालकों ने अग्रिम जमाओं और रोल-आउट दायित्यों जैसे पहलुओं पर सवाल पूछे। दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने कहा कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित दूरसंचार कंपनियों ने मंगलवार को नीलामी पूर्व सम्मेलन में भाग लिया।

विभाग ने अब परिचालकों से 15 जनवरी तक अपने सवाल लिखित रूप से भेजने के लिए कहा है। डॉट ने पहले ही स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए सात बैंड - 700, 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगा हर्ट्स बैंड में आवेदन करने के लिए एक नोटिस जारी किया है और बोली एक मार्च से शुरू होने वाली है। पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आधार मूल्य पर 3.92 लाख करोड़ रपये मूल्य के स्पेक्ट्रम की नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.