औदृाोगिक उत्पादन नवंबर में 1.9 फीसद घटा

( 4242 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 10:01

औदृाोगिक उत्पादन नवंबर में 1.9 फीसद घटा

नईं दिल्ली,  विनिर्माण और खनिज क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन के चलते नवंबर माह में औदृाोगिक उत्पादन में एक साल पहले के मुकाबले 1.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गईं। दो महीने बाद औदृाोगिक उत्पादन नकारात्मक दायरे में पहुंचा है। आधिकारिक आंकड़ों में मंगलवार को यह जानकारी दी गईं।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यांलय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक औदृाोगिक उत्पादन सूचकांक (आईंआईंपा) में 77.63 प्रतिशत का वजन रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र में नवंबर माह के दौरान 1.7 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं, खनन क्षेत्र का उत्पादन भी इस दौरान 7.3 प्रतिशत घटा है। हालांकि, समीक्षागत इस माह के दौरान बिजली उत्पादन सूचकांक में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गईं। एक साल पहले नवंबर 2019 में आईंआईंपी में 2.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गईं थी। पिछले साल मार्च में कोविड- 19 महामारी फैलने से औदृाोगिक उत्पादन में 18.7 प्रतिशत की गिरावट आईं थी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.