हरियाणा में सरकार को कोईं खतरा नहीं : दुष्यंत चौटाला

( 6835 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 10:01

हरियाणा में सरकार को कोईं खतरा नहीं : दुष्यंत चौटाला

नईं दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

इन नेताओं की मुलाकात ऐसे दिन हुईं जब उच्चतम न्यायालय ने तीनों कृषि कानूनों के ाियान्वयन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए एक समिति का भी गठन किया है।शाह के साथ बैठक के बाद खट्टर ने कहा कि हरियाणा किसान आंदोलन का केंद्र है इसलिये हमनें राज्य में कानून- व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति पर गृहमंत्री के साथ चर्चा की।वहीं उपमुख्यमंत्री चौटाला ने बैठक के बाद कहा कि हरियाणा में सरकार को कोईं खतरा नहीं है और हमारी सरकार अपना पांच साल का कार्यंकाल पूरा करेगी। उन्होंने उम्मीद जताईं कि उच्चतम न्यायालय द्वारा समिति गठित किये जाने के बाद यह मामला जल्द सुलझ जाएगा।खट्टर और चौटाला के साथ भाजपा और जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य भी यहां नॉर्थ ब्लॉक में हुईं मुलाकात के दौरान मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.