केरियर डे पर संगोष्ठी का आयोजन

( 12703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 06:01

केरियर डे पर संगोष्ठी का आयोजन

कोटा  |  कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित जन शिक्षण संस्थान कोटा म राष्ट्रीय युवा दिवस/केरियर-डे के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के सेल्फ एम्पलॉएड टलर, ब्यटीशियन कोर्स एवं ए.सी.-रेफ्रिजरेशन कोर्स के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुय।

संस्थान के विशेषाधिकारी श्री राजीव मल्होत्रा ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये उनके सामाजिक और अध्यात्मिक जीवन के बारे में सभी को बताया तथा प्रशिक्षणार्थियों को अपने भावी जीवन के लिए केरियर का चयन करते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे मे जानकारी दी।

जन शिक्षण संस्थान कोटा के अध्यक्ष श्री आर.पी. गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को अपने केरियर का निर्माण करने हेतु स्वामी विवेकानन्द जी की सीख ’’उठो जागो और सतत् चलते रहो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो’’ को जीवन में उतारकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी को संकल्पित करवाया।

जन शिक्षण संस्थान कोटा के निदेशक हरीश शर्मा द्वारा राष्ट्रीय युवा-दिवस के परिप्रेक्ष्य में बताते हुये भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए कौशल विकास के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.