स्वामी विवेकानन्द जयन्ति मनाई

( 10538 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 06:01

स्वामी विवेकानन्द जयन्ति मनाई

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के छात्र कल्याण निदेशालय के तत्वाधान में आज दिनांक 12 जनवरी, 2021 को स्वामी विवेकानन्द जयन्ति पर प्रशासनिक भवन के सामने स्वामी विवेकानन्द की भव्य प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजली अर्पित की गई।

छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. सुधीर जैन ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द की जीवन शैली से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, स्वामी विवेकानन्द के शिकागो उद्बोधन, उनके गुरू परमहंस के प्रति गुरू भाव एवं उनकी वाणी की अदभुत  क्षमता को हम प्रणाम करतें हैं।

उनके द्वारा दिए गए प्रवचनों और उन पर प्रकाशित पुस्तकों में कई ऐसी बातें है जो आज भी प्रासंगिक हैं। धीर गंभीर प्रकृति के धनी स्वामी विवेकानन्द हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके कथनों में जीवन शैली एवं जीवन निर्माण के साथ जीवन जीने की कला समाहित है जिसका हमें अनुसरण कर जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।

पुष्पांजली कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के श्रीमती कविता पाठक, कुलसचिव श्रीमती मंजुबाला जैन वित्तनियंत्रक, डॉ. अजय शर्मा अधिष्ठाता सीटीएई, डॉ. दिलीप सिंह अधिष्ठाता आरसीए, डॉ. वी. डी. मुद्गल, अधिष्ठाता, सीडीएफटी, डॉ. मीनु श्रीवास्तव, अधिष्ठाता, सीसीएएस, डॉ. एस.के. शर्मा, निदेशक अनुसंधान, डॉ. एस.एल. मूंदडा निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉं एस.के. इन्टोडिया, परिक्षा नियं़त्रक, डॉ. एस. आर. भाकर डीआरआई, डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया विशेषाधिकारी, डॉ. आई.जी. माथुर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.