बारां जैन तीर्थ के जिनालय पर भट्ट मुर्हुत कार्यक्रम के लिए पहुंची

( 17224 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 05:01

मार्बल की शिला का श्रीमती भाया ने किया पूजन

बारां जैन तीर्थ के जिनालय पर भट्ट मुर्हुत कार्यक्रम के लिए पहुंची

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |   श्री गुणवर्धन शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि श्री गुणवर्धन शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट द्वारा कोटा रोड स्थित एसकेजी फेक्ट्री के पास श्री जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थधाम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस निर्माणाधीन तीर्थ पर आगामी 14 एवं 15 जनवरी को दो दिवसीय मंगलमय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

श्रीमती भाया आज जैन समाज श्रीसंघ के साथ निर्माणाधीन जैन तीर्थ स्थल पर पहुंची। जैन तीर्थ पर निर्माणाधीन जिनालय के प्रथम टांकना विधि (भट्ट मुहूर्त) के लिए लगने वाले मार्बल के प्रथम पत्थर शिला का प्रथम ट्रक आज निर्माणाधीन जैन तीर्थ स्थल पर पहुंचा। श्रीसंघ द्वारा ट्रक के ड्राईवर एवं कंडक्टर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री गुणवर्धन शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला जैन भाया श्रीसंघ के साथ सामेरा कर सिर पर मंगल कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ प्रथम पत्थर का स्वागत करने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंची तथा पत्थर को क्रेन के सहयोग से उतरवाया। श्रीमती भाया द्वारा मार्बल के शिला पत्थर की मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचकर श्रीसंघ के साथ पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया एवं श्रीसंघ सदस्यों का मंुह मीठा करवाया। इस दौरान राजेन्द्र रंगावत, गौत्तम बोरडिया, गौत्तम मारू, अशोेक बोरडिया, अंकित बोरडिया, नीरू जैन, ललित श्रीमाल, तीर्थ निर्माण कारीगर, श्रमिक आदि उपस्थित रहे।

श्रीमती भाया ने बताया कि 14 एवं 15 जनवरी को जैन तीर्थ पर होने वाले दो दिवसीय मंगलमय कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर रात्रि को 8 बजे निजी आवास पर जैन समाज बंधुओ की बैठक आहूत की गई जिसमें सभी को जिम्मेदारियां दी गई। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.