ट्यूमर के दबाव में चलना फिरना हो गया था बंद, ऑपरेशन कर खडा किया

( 8472 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jan, 21 14:01

ट्यूमर के दबाव में चलना फिरना हो गया था बंद, ऑपरेशन कर खडा किया

उदयपुर। स्पाइन ट्यूमर के दबाव के कारण मरीज चलने फिरने में अक्षम हो गए थे और शौच भी नहीं कर पा रहा था। बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में स्पाइन ट्यूमर का ऑपरेशन कर मरीज को स्वस्थ किया गया।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि राजसमंद के किशनलाल (३०) के स्पाइन में ट्यूमर होने से पिछले कई दिनों से पैरों के बल खडा नहीं हो पा रहे थे। इससे वे चल फिर भी नहीं पा रहे थे और उन्हें पिछले तीन दिन से नियमित शौच में भी तकलीफ हो रही थी। इस पर परिजन उन्हें यहां बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. सुमित दवे के पास लेकर पहुंचे थे। यहां एमआरआई में मरीज के स्पाइन में ५ सेंटीमीटर का ट्यूमर पाया गया। यह स्पाइनल कोड पर दबाव बना रही थी। इससे मरीज खडा भी नहीं हो पा रहे थे। इस ट्यूमर के कारण हो रही परेशानी के चलते मरीज तीन दिन से शौच भी नहीं कर पा रहे थे। यहां जीबीएच जनरल हॉस्पीटल के न्यूरो साइंसेज विभाग में मरीज का ऑपरेशन कर ट्यूमर हटाया गया। साथ ही मरीज के स्पाइन कोड पर पड रहा दबाव भी हटाया गया। इसके बाद मरीज पहले जैसे चलने फिरने में सक्षम हो गए और अपना नियमित कार्य भी करने लगे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.