हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछडी में किसान सम्मेलन आयोजित

( 10668 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 21 11:01

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछडी में किसान सम्मेलन आयोजित

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक द्वारा बिछडी गांव में हिंदुस्तान जिंक एवं बायफ संस्थानके संयुक्त तत्वाधान में समाधान परियोजना के तहत किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए देबारी के निदेशक लीलाधर पाटीदार ने कहा कि समय के साथ किसान पारंपरिक खेती को बदलें जिससे उनकी आमदनी में बढोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि किसान सब्जियों फलों की खेती करें जिससे उनकी आय बढ सके। कार्यक्रम में महाराणा भूपाल एग्रीकल्चर  कॉलेज से आए वैज्ञानिक कपिला आमेटा ने किसानों से कहा की खेती के बारे में कोई भी कितना किसान को जानकारी दे दे लेकिन जब तक किसानों की भागीदारी नहीं होगी किसान आगे नहीं बढ पाएगा किसानों ने जो मानस बना रखा है गेहूं मक्का बोने का उसको समय के बदलाव के साथ बदल कर अन्य उत्पादनो की खेती करें, अधिक उत्पादन के लिए अच्छे बीज एवं जैविक खाद का उपयोग करें। कार्यक्रम में खेती में अच्छे कार्य करने वाले किसानों को कृषि उपकरण देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देबारी स्मेल्टर के सीएसआर से अधिकारी शिव भगवान, बायफ संस्थान के संकुल प्रभारी रसिक भाई पटेल, डॉ नारायण लाल पटेल, कृषि पर्यवेक्षक प्रेमशंकर पालीवाल, सरपंच धर्मी बाई गमेती, चुन्नी लाल डांगी, भेरू लाल डांगी सहित ६० से अधिक किसान उपस्थित थे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.