अपर जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया वन स्टॉप सखी सेंटर का निरीक्षण

( 7892 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 21 11:01

अपर जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया वन स्टॉप सखी सेंटर का निरीक्षण

प्रतापगढ/  प्रतापगढ जिला चिकित्सालय परिसर स्थित वन स्टॉप सखीसेंटर का राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी निर्देशों की पालना में सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा सांय ०४ः२० पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यह सेंटर निर्भया योजना के अधीन संचालित है तथा १९ जनवरी २०१९ से निरंतर चल रहा है जिसकी देखरेख महिला अधिकारिता विभाग की ओर से की जाती है। यह उल्लेखनीय है कि आपातकाल की स्थिति में किसी महिला को तत्काल चिकित्सा सुविधा एवम् निवास व सुरक्षा प्रदान करने के लिए सेंटर की स्थापना की गई है। जिसमें पुलिस को भी ड्यूटी दी गई है। इस केंद्र में पीडता महिला के तत्काल निवास की सुविधा है। यह भी उल्लेखनीय है कि वन स्टॉप सेंटर के लिए अधिवक्ता गण के भी नाम नामित कर सूचित किए गये है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भी कानूनी सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.