'कलियुग में गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं'

( 5302 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 21 04:01

- युवा अग्र समिति ने गौ माता के लिए की गुड़ ओर हरे चारे की सवामणी की

'कलियुग में गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं'

श्रीगंगानगर । युवा अग्र समिति द्वारा गौ सेवा प्रकल्प के तहत बढ़ती सर्दी में श्रीगौशाला (सुखाडिय़ा सर्किल) में गौ माता को गुड़ और हरा चारा खिलाकर सेवा की गई। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने आगे भी ऐसे ही इस तरह के पुनीत कार्यों को शुरू रखने का प्रण लिया ओर कहा कि कलियुग में गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं। क्योंकि सनातन धर्म में गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है, क्योंकि जन्म देने वाली मॉं का तो महत्व हैं ही, साथ ही हमें अपना दूध पिलाकर पालने वाली गौ माता का महत्व उससे भी ज्यादा है। इसलिये गौ माता की रक्षा ओर पालन करना हमारा पहला परम कर्तव्य है।
इस अवसर पर समिति के राजेश अग्रवाल, विजय सरावगी, संजय बड़ोपलिया, दीपक बंसल, दीपक चाचाण बंसल, अरुण बंसल, आशीष गुप्ता, अंकित सिंगल, विशाल गुप्ता, सोनू चमडिय़ा, अमित मित्तल, आशु बंसल, मुकेश गुप्ता, महेश सर्राफ, ललित सिंगल आदि उपस्थित थे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.