घासी राम नरेडिया JCCS Bank, मुम्बई के चेयरमैन चुने गये

( 16746 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 20 05:12

घासी राम नरेडिया JCCS Bank, मुम्बई के चेयरमैन चुने गये

जयपुर|  दी जैक्सन कोआपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, मुम्बई (JCCS Bank) के चेयरमैन पद के चुनाव में ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम रेलवे के ज़ोनल कोषाध्यक्ष श्री घासी राम नरेडिया ने एम्प्लॉईज़ यूनियन के उम्मीदवार श्री अजय राज सिंह गोहिल (भावनगर मंडल, पश्चिम रेलवे) को दो मतों से पराजित कर जीत हासिल की। आज उनके जयपुर आगमन पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा, ज़ोनल अध्यक्ष श्री टी आर मीना, शाखा अध्यक्ष श्री हरकेश मीना व शाखा सचिव श्री भगवान सिंह के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर भव्य स्वागत किया उसके बाद मंडल अध्यक्ष श्री राम सिंह व मंडल सचिव श्री हरिकृष्ण मीना के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर सभी रेल कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा ने बताया कि JCCS Bank के 108 वर्ष के इतिहास में पहली बार राजस्थान से व अनुसूचित जाति वर्ग से चेयरमैन बना है। अतः यह हमारे लिये गर्व की बात है।कठोर महनती व नेक ईमानदार छवि के श्री घासी राम नरेडिया के चेयरमैन बनने से JCCS Bank में साफ़ सुथरे काम होंगे, पारदर्शिता आयेगी व शेयरहोल्डर्स का विश्वास बढ़ेगा। उनके जयपुर से चेयरमैन होने के कारण JCCS Bank की जयपुर शाखा के आधुनिकरण का कार्य होगा व राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह काम काज होंगे।
उन्होंने कहा कि 19 डायरेक्टरों के चुनावों में 9 मज़दूर संघ/लोकाधिकार समिति के, 8 एम्प्लॉईज़ यूनियन के व 2 डायरेक्टर ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के विजयी हुए। जिनमें श्री घासीराम नरेडिया एसोसिएशन के उत्तर पश्चिम रेलवे के जोनल कोषाध्यक्ष तथा दूसरे श्री बलराम मीना एसोसिएशन के पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल की सरेंद्रनगर शाखा के शाखा अध्यक्ष डायरेक्टर चुने गये। JCCS Bank का चेयरमैन बनाने के लिए 19 में से 10 डायरेक्टरों की आवश्यकता थी। अतः बिना एसोसिएशन के समर्थन के कोई भी यूनियन अपना चेयरमैन बनाने की स्थिति में नहीं थी। लेकिन हमने किसी को समर्थन देने के बजाय अपनी एसोसिएशन का चेयरमैन बनाने का निर्णय लिया जिसे मज़दूर संघ/लोकाधिकार समिति ने स्वीकार किया व श्री घासी राम नरेडिया को चेयरमैन बनाया।इससे एसोसिएशन के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार होगा।
श्री बैरवा ने कहा कि JCCS बैंक के 108 वर्ष से लगातार यूनियन विशेष का क़ब्ज़ा था अतः सत्ता परिवर्तन का यह ऐतिहासिक पल था। जिसमें NFIR के महासचिव डॉ. एम राघवैय्या, WRMS के अध्यक्ष श्री शरीफ़ खान पठान, UPRMS के महासचिव श्री विनोद मेहता, CRMS के अध्यक्ष श्री आर पी भटनागर व स्थानीय लोकाधिकार समिति के अध्यक्ष श्री रमेश गवली का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.