मोटर दुर्घटना मामलों में दुर्घटना में हुए घायलों की राजीनामा वार्ता

( 4227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 20 05:12

मोटर दुर्घटना मामलों में दुर्घटना में हुए घायलों की राजीनामा वार्ता

प्रतापगढ/ जिला न्यायाधीश आलोक सुरलिया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा की गई मध्यस्थता।

मार्च २०१९ में प्रतापगढ नीमच रोड पर अमलावद के समीप भूवासिया निवासी भेरूलाल व देवीलाल मीणा की टवेरा गाडी से दुर्घटना हो गई थी जिससे भेरूलाल व देवीलाल के शरीर में कई साधारण वह गंभीर चोटें आई थी जिस पर पेश हुए मोटर दुर्घटना दावा पर टवेरा  की बीमा  कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपने अधिवक्ता सिद्धार्थ मोदी को अधिकृत कर प्रकरण में जिला  न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव की मध्यस्थता से राजीनामा प्रस्ताव तैयार किए गए।

जिला  न्यायाधीश ने अन्य मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में पक्षकार व अधिवक्ताओं को लोक अदालत  मैं अपने-अपने प्रकरणों की वार्ता  कर निस्तारण कराने हेतु अपील की। लोक अदालत राजीनामा वार्ता में एडवोकेट सिद्धार्थ मोदी एनएम सेन  व अन्य अधिवक्तागण व पक्षकार उपस्थित हुए ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.